(jinnat ki pehchan,जिन्न की पहचान,जिन्नात की पहचान,jinnat ki pehchan in hindi,jinn ki pehchan,jinnat ko kaise pehchane)
जिन्न की पहचान:जिन्न का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अलादीन के चिराग वाले जिन्न का ख्याल आता है ! मगर वास्तव में जिन्न जादुई चिराग वाले जिन्न से बहुत अलग होते हैं ! इंसान के मरने के बाद जो रूप इस संसार में अपनी किसी इच्छा को पूरा करने के लिए भटकती रहती है जीन कहलाती है ! हिंदू धर्म में जिसे भूत प्रेत बुरी आत्मा के नाम से जाना जाता है, तो मुस्लिम धर्म के अनुसार यह जिन्न या जिन्नात कहलाते हैं !
जिन्न इंसानों को नुकसान ही पहुंचते है ! बहुत कम ऐसे जिन्न होते हैं जो इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होते ! जिन्न या जिन्नात काफी गुस्सैल होते हैं ! ज जिन्न अक्सर सुनी जगह या सुने खंडहर में बास करते हैं ! जिन्नो को सफेद रंग और भोजन प्रिय होता है !
content:
- jinnat ki pehchan kya hai(जिन्न की पहचान) [What is the identity of jinnat]
- जिन्न या Jinnat कितने प्रकार के होते है [Types of jinnat in hindi ]
- मरीद जिन्न [marid jinn]
- इफरित जिन्न [Ifrit Jinn]
- सिला जिन्न [Shila Jinn]
- घुल जिन्न [Ghul Jinn]
- बेताल जिन्न [Betal Jinn]
![]() |
jinnat ki pehchan kya hai ! |
jinnat ki pehchan kya hai(जिन्न की पहचान) [What is the identity of jinnat]
इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार इंसान मरने के बाद जिन्न बनते हैं ! और अपनी तिथियां धुरी इच्छा को पूरा करने के लिए हजारों वर्षों तक इस संसार में विचरण करते हैं ! बहुत से जिन्न पारा शक्तियों से परिपूर्ण होते हैं ! जो उड़ सकते हैं, गायब हो सकते हैं, किसी भी इंसान का रूप ले सकते हैं, और एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं ! जिन्नात भी इंसानियत तौर तरीके से रहते हैं ! जैसे शादी करना, बच्चे पैदा करना, और मरना, पर उनकी दुनिया इंसानी दुनिया से अलग है !
जिन्न या Jinnat कितने प्रकार के होते है [Types of jinnat in hindi ]
जिन्नात अपने असली रूप में बहुत कम दिखते हैं ! ज्यादातर वह मानवीय सकलें धारण करते हैं ! इनकी दुनिया को और करीब से समझने के लिए जिन्न या जिन्नात को पांच श्रेणी में बांटा गया है ! अलग-अलग प्रकार के जीन अलग-अलग शक्तियों को रखते है और अपनी शक्तियों के बल पर इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं !
1.मरीद जिन्न [marid jinn]
मरीद जिन्न के सबसे खतरनाक और ताकतवर प्रजाति है मरीद ! आपने कई बार इन्हें किस्सों और कहानियों में सुना होगा ! लोकप्रिय कहानी अलादीन का चिराग में भी इसी जिन्न को शामिल किया गया था ! इन्हें समुंद्र या फिर खुले पानी में पाया जा सकता है ! जिन्नातों को हवा में भी उड़ती देखा जा सकता है !
2.इफरित जिन्न [Ifrit Jinn]
इंसानी दुनिया जैसे ही इफरित जिन्नो की भी दुनिया होती है ! जिसमें महिला इफरितऔर पुरुष इफरित दोनों साथ रहते हैं ! इफरित जिन्नात इंसानों को समझने की ताकत रखते हैं ! इफरित जिन्नात बहुत जल्द इंसानों को अपना दोस्त बना लेते हैं 1इफरित अच्छे भी होते हैं और बुरे भी, लेकिन इन पर विश्वास करना घातक सिद्ध हो सकता है !
3.सिला जिन्न [Shila Jinn]
सिला जिन्न एक महिला ही हो सकती है ! किसी महिला की मृत्यु के पश्चात ऐसे जिन्न अस्तित्व में आते हैं ! शिला जिन्न बहुत ही खूबसूरत होती है ! पर यह ज्यादातर इंसानों की दुनिया से दूर ही रहती है ! यह जिन्न बहुत ही कम होते हैं ! किंतु मानसिक रूप से यह बहुत ही ताकतवर और मजबूत होते हैं !
4. घुल जिन्न [Ghul Jinn]
यह जिन्न कब्रिस्तान के आसपास दिखाई देते हैं ! यह जिन्न इंसानी मांस खाते हैं और बहुत खतरनाक होते हैं और बहुत क्रूर होते हैं ! उनकी शक्ल सैतान से मिलती है ! इंसानों के लिए यह बहुत ही खतरनाक हो सकते हैं !
5.बेताल जिन्न [Betal Jinn]
यह जिन्न भिम्पायर्स की तरह इंसान की खून पीते हैं और इंसानों का खून पीकर ही जिंदा रहते हैं ! विक्रम बेताल की कहानियों में भी इसी बेताल का जिक्र मिलता है ! यह जिन्न भूत और भविष्य दोनों देख सकते हैं ! वह जब चाहे भूतकाल में भी जा सकते है !
कुछ लोग साधनों के द्वारा जिन्नो को अपने वश में करने की कोशिश करते हैं ! ऐसे व्यक्ति अपनी किसी बुरा मनसा को पूरा करने केलिए जिन्नो को अपने वश में करते हैं ! किंतु अधिकांश लोग इसमें विफल होकर अपनी जान गवा बैठते हैं ! और मरने की उपरांत जिन्नो के दुनिया का हिस्सा बन जाते हैं और हजारों वर्षों तक भटकते रहते हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
Write commentकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।